हौसला
गगन में उड़ने की
चाह थी उसकी
बैठा खिडकी के पास
देखता गगन में
उडते पंछी
पर वह लाचार था
पैरों से था असहाय
मन का था पक्का वह
ठान लिया था
गगन में उड़ना उसने
पर वह बैठा रहता
व्हील चेयर पर
एक दिन एक पंछी
आ बैठा खिडकी पर
लगा बात करने वह उससे
हिम्मत दिलाई उसने
पैर उठाए विश्वास से उसने
पहले उठा फिर गिरा
फिर संभला फिर चलने लगा
चिड़िया की चि चि बढ गयी थी
खुशी से नाच उठे दोनों
सच है
कोशिश करने वाली
हार नहीं होती
हौसला रखने वाले ही
पहुंचते है
गगन की ऊँचाईयों पर