होली
होली
तन में प्यार के तार जब उठते हैं,
गालों पर रंग गुलाल जब लगते हैं।
सभी रंगों का समावेश है इसमें,
होली का त्यौहार और खुशियां इसमें ।
खुशियां उत्साह प्रेम मोहब्बत सब होली पर ,
रंगों की बौछार का मेलजोल सब होली पर।
बदलते मौसम ने आज ली है अंगड़ाई,
चाचा ताऊ दादा दादी को भी मस्ती आई ।
होली पर कर वैर द्वेष दुश्मनी की सफाई,
गाने दो मोहब्बत के गीत दिल की गहराई।
बच्चों अब चल रहे हैं तुम्हारे सालाना इम्तिहान,
मन लगाकर पढ़ाई करो नाम रोशन कर जहान।
खान मनजीत भी ध्यान हमेशा अब तू धर ले
भाईचारा मेलजोल मोहब्बत का पाठ पढ़ ले।