होली हास्य हँसगुल्ले
फागुनी हवा में
श्रृंगार की चाशनी
हास्य के हसगुल्ले
मुक्तक
*****************
1
समय नदी की तेज धार में बहना पड़ता है ।
जैसे समय रखे वैसे ही रहना पड़ता है ।
पहले अंकल जी सुनने में बहुत बुरा लगता था जी,
आज हमें दादा संबोधन सहना पड़ता है ।।
2
इस फागुन में दिल काआँगन, कोई हवा बुहारे तो ।
कोई मंजरी मास्क हटाकर, पल भर मुझे निहारे तो ।
चाह नहीं है भौतिक सुख की, चाह सिर्फ़ इतनी सी है ,
कोई रूप राशि की रजनी , सीधे नाम पुकारे तो ।
गुरू सक्सेना
नरसिंहपुर मध्यप्रदेश