होली के रंग
होली के रंग,
दिखने को महज –
लाल, पीले, गुलाबी या हरे होतें हैं,
मन की आंखों से देखो
तो,स्नेह से सराबोर,सच्चे और अच्छे सद्भाव से भरे होतें हैं।
तुम, न तुम रहो
मैं, ना मैं रहुँ –
बन जायें मिलकर, एक हम जो..
.तो सारे रास्ते खुद ठहरे होतें हैं।
और हम, भुलकर शिकवे गिले…छोड़कर रिश्ते नातों की परिधियाँ
-युं घुल मिल कर,एक दूसरे से
होली मना रहे होतें हैं।
दीपाली कालरा