*होली: कुछ दोहे*
होली: कुछ दोहे
🍃🍃🍃🍃🍂🍂🍂🍂🍂
1️⃣
अब की होली में उड़े, रंगो भरी फुहार
रामलला घर आ गए, भगवे की जयकार
2️⃣
रामलला को पूजिए, मन से बारंबार
आ जाएगी देश में, रामराज्य-सरकार
3️⃣
मन में रखिए राम जी, भव्य अयोध्या धाम
होली के यों रंग में, बन जाऍंगे काम
4️⃣
रंग भरें पिचकरियॉं, उड़ते रहें गुलाल
चलें हर्ष से जल भरे, कॉंवड़िए हर साल
5️⃣
कोरोना के रोग से, हुआ देश अब पार
मुफ्त हमें टीके लगे, धन्यवाद सरकार
6️⃣
होली पर है दूर तक, पिचकारी की धार
धारा सत्तर तीन सौ, हटी महाखूॅंखार
7️⃣
एक राष्ट्र में देखिए, होंगे एक चुनाव
नई योजना का हुआ, सबके मन में चाव
🍂🍂🍂🍂🍂🍃🍃🍃🍃
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451