होली का मौसम आया है
होली का मौसम आया है,
रंग खुशी का लाया है,
सभी तरफ होली की हलचल,
जितने प्यारे उतने चंचल,
रंगों के थाल सजे है,
सब तरफ नगाड़े ढोल बजे है,
जवान,बूढ़े,और बच्चे प्यारे,
रंगों से रंगे है सारे,
हरे,पीले और लाल गुलाल,
रंग गए हैं सबके गाल,
घर में बनी बढ़िया पकवान,
रंगों की है मची तूफान,
बड़ा, समोसा और गुजिया,
बनी मिठाई बढ़िया बढ़िया,
सजे है पापड़ प्यारे प्यारे,
मौज उड़ाए बच्चे सारे,
ढोल नगाड़े की सुंदर धुन,
सबको थिरकया है,
यह फागुन का महीना,
सबके मन को भाया है,
होली का मौसम आया है,होली का मौसम आया है ।।
– विनय कुमार करुणे