होगा बढ़िया व्यापार
यदि आप शुरू करते है कार्य,
कहते है किसी और से,
खोल ली है एक दुकान,
आपके लिए छोटी-सी,
आपको मिलेगा एक ही जबाब,
परन्तु होना नहीं स्वयं हैरान,
‘ चल गई तो चल गई’,
होगा बढ़िया व्यापार।
शुरूआत जो की है,
खुद जोखिम ली है,
लाभ होना या हानि होना,
जीवन में है कई प्रमाण,
धैर्य और साहस से अब,
करते रहना व्यापार सम्हाल,
‘चल गई तो चल गई ‘;
होगा बढ़िया व्यापार।
एक – एक कदम चढ़ते जाओ,
छोटी – छोटी पूंजी बढ़ाते जाओ,
स्वयं से अत्यधिक नहीं कोई होशियार,
अनुभव बाजार का सीख लो,
करते रहो नयी-नयी शुरूआत,
बन जाओ थोड़ा खास,
‘ चल गई तो चल गई ‘,
होगा बढ़िया व्यापार।
रचनाकार –
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा,
हमीरपुर ।