समय का महत्व ।
है समय का पहिया जब चलता ।
कष्ट रूपी धुलो को है को उड़ाता चलता।
जिसने भी हुआ सवार इस पर ,
उसने किया कष्टों को पार ।
जब समय का हो गया समय ।
सब करने लगे हड़बड़ी ,
तब सब करने लगे प्रतिक्षा ,
लोग लेने लगे प्रतिज्ञा ।
समय के साथ करना चाहिए ।
सभी काम,नहीं तो,
समय होता है बलवान ,
सबको कर देगा अपमान ।
जो चलते हैं समय के साथ,
समय चलते हैं उनके साथ ।
समय को दोगें महत्व,
तुम को बना देगा महत्वपूर्ण तत्व।
जीवन जीने की धारा होती है समय,
समय को दोगे प्रधान ।
बन जाओगे तुम धनवान,
समय होता है महान ।
मृत्यु का काल होता है समय,
जिसने भी क्या समय बर्बाद ,
हो गया वह बर्बाद ।
समय होता है महान ।