हे श्रेष्ठ युग सम्राट सृजन के
हे श्रेष्ठ युग सम्राट सृजन के
नमन अनेकों विराट कलम के….
लेखों के सुन्दर मधुवन में
सीखों के अनुपम उपवन में
मधुर विवेचन संचित बन के
नमन अनेकों विराट कलम के….
लोभ-दंभ की जहाँ है काई
ह्रदय में सबकी घृणा समाई
लिखे हजारों ग्रन्थ शुभम के
नमन अनेकों विराट कलम के….
तुलसी-सूर चाणक्य की महता
जिसने लिखा मन की मानवता
सत्य ही शिव है गहन लेखन के
नमन अनेकों विराट कलम के….
संवेदन बन जाये जन-जन
महके मुस्काए वो क्षण-क्षण
तंतु बिखर जाते बंधन के
नमन अनेकों विराट कलम के….
जाने कितने छंद सृजन के
कह देती है द्वन्द कथन के
नैन छलक पड़ते चिन्तन के
नमन अनेकों विराट कलम के….
भारती दास ✍️