हे ब्रह्माचारिणी जग की शक्ति
हे ब्रम्हाचारणी, तू ही है जग की शक्ति माँ,
तेरी महिमा अपरम्पार, तेरी कृपा है अनंत माँ ,
तू ही महाज्ञानी है, तू ही है ज्ञान की दाता है माँ ,
तेरी भक्ति से मिलता है, जीवन को मोक्ष का मार्ग ।
तेरे चरणों में है, सुख और शांति का द्वार ,
तेरी कृपा से मिलता है, जीवन का आधार ,
तू ही है सृष्टि की रचनाकर्ता, तू है पालनकर्ता ,
तेरी महिमा को है नमन, हे ब्रम्हाचारणी माँ ।
तू ही वेदों की वाणी, तू ही शास्त्रों की वाणी ,
तेरी ही कृपा से ही होता है, ज्ञान का धनार्जन ,
तू है ध्यान की देवी, तू ही है योग की शक्तिरूपा ,
तेरी भक्ति से मिलता है हमे, आत्म-साक्षात्कार ।
हे ब्रम्हाचारणी माँ, तेरी कृपा हम पर हमेशा ,
तेरी भक्ति से ही हमें, मिलाता है मोक्ष का मार्ग ,
तेरी महिमा को हमेशा नमन, हे ब्रम्हाचारणी माँ ,
तू ही हमारी रक्षा करने वाली, तू ही है हमारी माँ ।