हृद्-कामना….
हृद्-कामना…
यही कामना जग में सबसे, सरल-सहज व्यवहार करूँ।
तेरी कृपा के गुल खिलें तो, उन्हें गले का हार करूँ।।
नहीं चाहिए मुझको प्रभुवर, किस्मत से कुछ भी ज्यादा।
लिखा भाग्य में जितना मेरे, बस उतना स्वीकार करूँ।।
दो रोटी-दो वस्त्रों में भी, जब जीवन चल सकता है।
घुल-घुल कर चिंता में धन की, क्यों खुद को बीमार करूँ।।
हिफ़ाजत चराग़ों की करना, काम यही बस मेरा है।
तूफां की सहगामी बनकर, क्यों अपनों पर वार करूँ।।
कुछ न साथ लाई थी अपने, कुछ न साथ ले जाऊँगी।
लडूँ-मरूँ फिर किसकी खातिर, क्यों जीवन दुश्वार करूँ।।
अपने लिए कमाना खाना, यह तो ढोर-प्रवृत्ति है।
मिल-बाँट सब खाएँ सनेही, खुश-खुश सब त्योहार करूँ।।
धीरज रखना औ गम खाना, मैंने माँ से सीखा है।
संस्कार दिए हैं जो उसने, क्यों उन्हें शर्मसार करूँ ।।
गोद खिलाया जिस बेटे को, थपकी दे-दे पुचकारा।
उसे दूर कर दिल से कैसे, बीच खड़ी दीवार करूँ।।
जिन्हें बनाकर साक्षी अपना, बचपन सुखद गुजारा है।
उन गली-कूँचों को रुसवा, क्यों मैं सरेबाज़ार करूँ।।
बचपन जिया साथ में जिसके, सर नेह-सरोपे रोपे।
धन की खातिर उस भाई से, तू-तू मैं-मैं रार करूँ ?
मुझको मेरे अपने सब जन, प्राणों से भी प्यारे हैं।
फिर क्यों अवहेला कर उनकी, पैसों का व्यापार करूँ।।
यकीं नहीं अपने पर मुझको, सिर्फ भरोसा तुम पर है।
थमा हाथ पतवार तुम्हारे, जीवन-नैया पार करूँ।।
वरद हस्त रख सर पर मेरे, लोभ-मोह प्रभु दूर करो।
परम तत्व का भान मुझे हो, कलुष-वृत्ति संहार करूँ।।
आँकें नयन छवि तुम्हारी, मन-मंदिर में उसे बसा
हर विकार का प्रक्षालन कर, तमस भेद उजियार करूँ।।
© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद ( उ.प्र.)