*हुआ गणेश चतुर्थी के दिन, संसद का श्री गणेश (गीत)*
हुआ गणेश चतुर्थी के दिन, संसद का श्री गणेश (गीत)
_________________________
हुआ गणेश चतुर्थी के दिन, संसद का श्री गणेश
1)
पहले दिन जब बैठी संसद, नई-नई इतराती
भव्य भवन अनुपम पावनता, भीतर भर-भर जाती
नाम लिया इसने गणेश का, निहित सुखद संदेश
2)
फिर से भारत गाता अपनी, सत्य-सनातन गाथा
नामोच्चार हुआ गणपति का, ऊॅंचा सबका माथा
अधुनातन के साथ पुरातन, मेल कर रहा देश
3)
नव-संसद की शुद्धि करेगी, शुभ दिन से शुरुआत
सत्पथ को दिखलाने वाली, होगी इसमें बात
पावन दिवस शुरू यह यात्रा, हर लेगी हर क्लेश
हुआ गणेश चतुर्थी के दिन, संसद का श्री गणेश
————————————
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451