हिम्मत न हारों
आज भले ही जिन्दगी
तुमसे रूठ गयी है
पर हिम्मत नहीं तुम हारो
है काँटो से भरा सफर
तो क्या हुआ
चलना मत तुम छोड़ो
आज साहस कर चल – लोगे
तो कल का बेहतर दिन तेरा होगा।
माना की आज सारे दरवाजे
बंद है तुम्हारे लिए
पर आशा के दीप मन में
तुम सदा जलाएँ रखो।
आज भले रोशनी कम है
पर कल रोशनी से भरा
आसमान तेरा होगा।
जो झरोखा बंद हैं आज तेरे लिए
वह कल तेरे लिए खुला रहेगा
कल का बेहतर दिन तेरा होगा।
आज जिन्दगी के पास भले ही
तुम्हें रूलाने के लिए सौ बहाने हैं,
हर पल दर्द देने के लिए
जिन्दगी के पास आज
न जाने कितने फँसाने है
पर इससे तुम घबराना नही
हिम्मत कर हर दर्द से डट जाना
देखना कल तुम्हारे जीवन में
खुशी के पल आएँगें
जो बाधाएँ आज दिख रही है
कल हँसी के पल के साथ छट जाएँगें
कल का बेहतर दिन तेरा होगा।
लाख अँधेरा हो जीवन में
पर सपना बुनना तुम न छोड़ो
आज जो उम्मीद की किरण
टूट रही है
वह फिर उम्मीद के साथ
उज्ज्वल होगी
फिर से तेरे जीवन में एक नया
सवेरा उत्पन्न होगा
कल का बेहतर दिन तेरा होगा।
यह जो कुदरत है
कहाँ जिन्दगी को
एक जैसा रखती है
हर पल हर क्षण अपने रंग से
सबको हैरान करती रहती है
आज पतझर है जीवन में
तो कल वसंत बहार होगा ।
कल का बेहतर दिन फिर तेरा होगा।
~अनामिका