हिन्दी भाषा भावों की अभिव्यक्ति
तुम किस भाषा में
मुझे बताओंगे अपने दिल की बात
मै चुप हूँ तुम भी
चुप होकर कहो जो कहनी है बात
ख़ामोशी में कह न
सको ऐसी कोन सी बात
मैं कुछ ना बोलू ना
तुम कुछ बोलो फिर
भी कर लो पूरी बात
अक्षर चुप हो
शब्द खामोश
दिल ही दिल से पहुँचे
तुम तक मुझ तक
पूरी अपनी भाषा में बात
कविता एक कवि
की भावनाओं कल्पनाओं
वास्तविकताओं की अनुभूति है
हिंदी लेखन एक विधा
सरल भाषा
जो कहे जो बोले अपनी बात
हिंदी शब्द के बोल अपने मोल