हिन्दी दोहा बिषय- “घुटन”
18
हिन्दी दोहा बिषय-घुटन
1
जहाँ आपको हो घुटन ,
रिश्ते भरें खटास |
#राना मेरी सोच है ,
रहो न उनके पास ||
2
जहाँ बिता दी जिंदगी ,
#राना घुटकर खास |
घुटन त्यागकर चल पड़ो,
मिले सफलता खास ||
3
बेचैनी देती घुटन ,
जहाँ हवा प्रतिकूल |
उसी दिशा में हो गमन ,
#राना समझों भूल |
***
राजीव नामदेव “राना लिधौरी”
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com