हिन्दी की गाथा क्यों गाते हो
हिंन्दु बोलो हिन्दी की गाथा क्यों गाते हो
सभी काम तो तुम अँग्रेजी में करवाते हो
बच्चे को हिन्दी भाषा में नहीं बुलाते हो
पड़ने को इंग्लिश मीडियम भिजवाते हो
सरकारी कागज़ भी अँग्रेजी चाहते हो
मोबाईल मे हिन्दी दो न. पर चुनते हो
कंप्यूटर भी हिन्दी को ठेंगा दिखता है
अब हिन्दी से हम नजर कैसे मिलाते हैं
यह कहते रहना हिंद देश के वासी है
बोलते रहो यहाँ हिन्दी हमारी भाषा है
गंगा जमनी तहजीब का पाट सुनाते हो
हिन्दी उर्दू दोनों भाषा बहन बतलाते हों
देश के बहार जाने पर हिंदू पुकारे जाते हो
फिर भी हिन्दी को राष्ट् भाषा नहीं बनाते हो
गुलामी की भाषा अँग्रेजी को अपनाते हो
हिंन्दु बोलो हिन्दी की गाथा क्यों गाते हो
लीलाधर चौबिसा (अनिल)
चित्तौड़गढ़ 9829246588