हिंदुस्तान की माटी
हिन्दुस्तान की माटी
#############
बहुत पुरानी बात नही
डेढ़ सौ साल पहले
भारत के इतिहास ने
अपत्याषित ली करवट
एक बड़ी बगावत
अंग्रेजो के खिलाफ
पुरे उत्तर भारत में
वेगवती आधी बन उठी
अंग्रेजी सेना के भारतीय
सिपाहियो ने कर दिया
विद्रोह। फैला किसान
मण्डियों के सामन्तों तक
बहादुर शाह जफर को
नेतृत्व दिया विद्रोहियों ने
जफर बुढ़े कमजोर व् बीमार
कुछ थी उनमे खाशियत
अकबर की परम्परा
सूफी मिजाज के थे वे
सीमित शाक्तियों और
मजबूरियों के बाद भी
अपने कार्यकाल में
जो भी किया उससे
पता चलता है हमे
वे करते थे देश से
सचमुच प्यार
प्रतिकूल समय में भी
वाहक थे परम्परा के
जो उपजी और विकसित हुई
हिन्दुस्तान की माटी से