*हिंदी*
मातृभाषा हिंदी
भारतीय संस्कृति
की यह गाथा ,
हिंदी हमारी
मातृभाषा।
स्वतंत्रता सेनानियों
की गाए जो
गौरव गाथा,
ऐसी हमारी
मातृभाषा।
भारतेंदु हरिश्चंद्र के
समय काल में,
विकसित एकमात्र
भाषा।
गांधी जी के
प्रयासों से
अलंकृत
भाषा।
हिंदी हमारी
मातृभाषा।
शीश झुकाकर
सादर नमन,
१४ सितंबर को
हिंदी दिवस पर,
हम भारतवासी
करते इसका वंदन।
देवनागरी लिपि
में लिखित
शिक्षा को
कर सुशोभित,
बालक, बच्चे
और बूढ़ों के
जीवन को देती
परिभाषा।
भारतीय संस्कृति
की गाए
जो गाथा
ऐसी हमारी
मातृभाषा ।
पूरे भारतवर्ष
को जोड़,
एकता में पिरो
जीवन को जो दे
परिभाषा।
जन-जन की
ये अभिलाषा।
न सिर्फ हिंदी हो,
राजभाषा
अपितु हिंदी
हो राष्ट्रभाषा।
हिंदी हमारी
मातृभाषा।
हिंदी हमारी
मातृभाषा।
डॉ प्रिया।
अयोध्या।