हिंदी हमारी शान है
10/1/-2022 विश्व.हिंदी दिवस पर विशेष।
!!हिंदी हमारी शान है!!
==============
हिंदी हमारी शान है,
हिंदी हमारा अभिमान है।
===============
जन जन को ये जोड़े,
यही इसकी पहचान है।
==============
मन की है अभिव्यक्ति,
हमको इस पर गुमान है।
==============
हिंदी की निंदा बर्दाश्त नही,
इसका ये अपमान है।
=============
दिल से दिल को जोड़े,
ऐसी भाषा ये महान है।
==============
हिंदी होकर हिंदी न बोले,
वो व्यक्ति बेईमान है
=============
रग रग मे बसी है मेरे,
ये प्यारी मेरी जुबान है।
==============
झुकने न देंगें शीश कभी,
ये इज्ज़त, हमारी आन है।
===============
कभी न छूटे हिंदी भाषा,
यही हमारी बान है।
============
मैं हिंदी का कवि हूंँ,
हिंदी मेरी जान है।
============
शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”
बीकानेर (राजस्थान)