हिंदी दोहा- महावीर
20- हिंदी दोहा बिषय :- महावीर
महावीर का था सुनो , #राना यह संदेश |
जियो और जीने रखो , अपना अब परिवेश ||
महावीर तप के धनी , कहलाते भगवान |
सदा अहिंसा पथ चले , #राना का गुणगान ||
दया धर्म को पालकर , कही अहिंसा बात |
#राना तब ही आज हैं , महावीर सौगात ||
विश्व युद्ध दहलीज पर , #राना देखे घात |
महावीर स्वामी यहाँ , करें प्रेम की बात ||
राम कृष्ण गौतम हुए , #राना श्री महावीर |
सभी यहाँ अवतार ले , हरते सबकी पीर ||
***
राजीव नामदेव “राना लिधौरी”
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com