हिंदी दिवस
मेरी यह हिंदी भाषा गीत है संगीत है
हिंदी भाषा मेरा ही सच्चा मीत है
हिंदी भाषा से ही मेरा जीवन है
हिंदी ही मेरा कर्म है हिंदी ही मेरा धर्म है
हिंदी के बिना सब ज्ञान अधूरा है
हिंदी के बिना विज्ञान अधूरा है
हिंदी से ही यह संसार पूरा है
जहां देवों की वाणी बोली जाती ऐसा मेरा देश महान है
हर सांस में बसती है हिंदी
जीवन उसके बिना अधूरा है मिली मुझे पहचान इसी से हाथ मेरा साथ उसी ने थामा है
मां बनकर संभाला मुझे मां बनकर लिखना सिखाया मां बनकर बोलना सिखाया
मां से ही तो यह पूरा संसार है
हिंदी भाषा है मेरी मातृभाषा अपना जीवन तुझ पर है नौ छावर
बस तुझसे ही मेरा आधार है मेरी मातृभाषा हिंदी तुम ही तो मेरी आन बान शान है
नीतू गुप्ता