हास्य -कविता (सफलता का मन्त्र )
सफलता का मन्त्र
———————–
हमेशा बौस के आस-पास ही मंडराते रहिए ,
रटन्त तोते की तरह बौस के गुण गाते रहिए ।
हर काम को अपने ही पास रखिए ,
काम न होने की ओवरलोडिंग वजह खास रखिए
किसी भी काम के लिए कभी मनाह मत कहिये ,
किसी काम को वास्तव में करने का गुनाह मत करिए ।
हर काम की हमेशा खूब फिक्र कीजिए ,
काम करो न करो परन्तु खूब जिक्र कीजिए ।
वातें बनाने और बौस के गुण गाने के शिवाय कुछ मत करिए ,
और सब पर रौब जमाइये केवल बौस से डरिये ।
जब भी बौस दीखे तेल खूब मलिए ,
हमेशा बौस के ही पीछे -पीछे जरूर चलिए ।
बौस की हाँ में हाँ और ना में ना खूब मिलाईए ,
मौका मिले तो बौस के घर खूब जाइये ।
बौस के बच्चों से हमेशा खूब मिले रहिए ,
बिना टेंशन के हमेशा खूब खिले रहिए ।
बौस से हमेशा गिड़गिड़ाते हुए फरियाद रखिए ,
सफलता का ये मन्त्र हमेशा याद रखिए ।
:- डाँ तेज स्वरूप भारद्वाज -: