हार ही जीत का सार।
हार एक उपहार ।
जो जीवन को करता है साकार ।
हार ही जीत का सार ।
बुलंदियो तक पहुंचने का कारण है हार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
सुना होगा सिकंदर ने मकङी से सीखा क्या यार ।
देखा उसने एक मकङी को दीवार पर चढत -गिरत हर बार ।
चढते -गिरते हर बार वह उसी मे हो गई बेशुमार ।
अन्ततः स्व लक्ष्य को प्राप्त कर मकङी करती स्व स्वप्न साकार ।
मकङी को लक्ष्य तक पहुंचते ही लिया उसने ज्ञान ।
जीवन मे हो कितनी भी मुश्किले कोशिश करो हर बार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
मार पङते हार की कुछ जन करते आत्महाता ।
ऐसा न करो मेरे बंधुओ क्योकि है ये कायरता ।
सिकंदर यदि खा लेता एक ही हार से मार ।
तो कैसे वो कर पाता प्यारे विश्वविजय का स्वप्न साकार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन में शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
हार एक ललकार ।
लङे तो बेङा पार ।
वरना सारा जीवन पछताना बार -बार ।
कभी खुशी कभी गम ।
कभी ज्यादा कभी कम ।
यही है सबके जीवन का नियम ।
चाहे हार हो या जीत ।
करते रहना प्रयास हर बार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
हार से करो डंटकर मुकाबला ।
यही है जीवन मे आगे बढने कि मात्र एक कला ।
जो सीखा इस कला को भला ।
उसके सम्पूर्ण जीवन से दुःख टला ।
और तभी नव ताजगी नव रंग का ।
उसके जीवन मे खिला फूल कचनार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार
उच्च हुताशन मे तप निखर उठता कंचन ।
वैसे ही हार से तप निखर उठता मानुष मन ।
हीरा जितना रगङा जाता उतना ही जाता निखर ।
ऐसे ही हार से रगङते पहुचोगे जरूर एक दिन उच्च शिखर ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
अब्राहम हारे कितनी -कितनी बार ।
फिर भी नही हुए वे स्व जीवन से निराश हर बार ।
करते रहे प्रयत्न तब तक जब तक मिले न लक्ष्य उपहार ।
अन्ततः अमेरिकी राष्ट्रपति बन स्वप्न किया साकार ।
एडीसन प्रयोगशाला मे असफल हुए दस हजार बार ।
बिजली बल्ब की खोज कर हुए उबरनहार ।
ये थी उनकी कोशिशो की टंकार ।
आप भी कर सकते है प्यारो ।
मात्र एक कोशिश से स्व जीवन सदाबहार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
दासप्रथा को खत्म कर उनको किया स्वतंत्र ।
सबने उनको आशीष दिया पूर्ण करो जन -मन ।
अब्राहम थे निर्धन फिर भी किए प्रयास ।
क्योकि प्रयास ही है आगे बढने की मात्र एक आस।
सबने उनके कोशिशो की किया जयजयकार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
ऐसे ही इस जीवन को मत गंवाओ बेकार ।
ये मानुष तन मिला है बाद कई करोड़ो साल ।
जिंदगी मे रोना नही हँसना हर पल ।
हम होंगे सफल आज न तो कल ।
कल नही तो परसो, परसो मे चाहे लग जाए बरसो ।
लेकिन एक दिन हम होंगे जरूर सफल ।
गर करते रहे प्रयास हर बार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
गिरते -उठते चलते – चलो हर सुबहो शाम ।
मक्खी न मारो करते रहो नव काम ।
जीवन का सार थककर न करो आराम ।
उठो जागो जब तक मिले न लक्ष्य का तार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
ऐसे न जाने कितनो के है इतिहास गवाह ।
जो जीवन मे सह हार भी करते रहे निबाह ।
जब तक है एक भी श्वास कोशिश करो हर बार ।
क्योकि यही आपके जीवन को बनाती चमकदार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।
हार से भी घातक है कोशिश का छोड़ देना ।
देर है अंधेर नही अंततः मिलेगी खुशियां अपार ।
संघर्ष जितना होगा कठिन ।
सफलता होगी उतनी ही शानदार ।
हार ही जीत का सार ।
जीवन मे शिखर तक पहुंचने का मात्र एक हथियार ।