Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Mar 2017 · 2 min read

हाय री बिटिया

कविता —

शादी के जोड़े का फंदा बनाकर
एक बेटी मर जाती है फाँसी लगाकर
बेटी तो मर गई उसकी आत्मा पसर गई
रो-रोकर कभी सुबक-सुबक कर कभी
चिल्ला-चिल्ला कर पूछे समाज से हज़ारों सवाल —-

क्यूँ किया गया मेरे साथ जघन्य कुकृत्य ?
क्यूँ किया गया मेरे संग अक्षम्य अपराध ?
क्यूँ किया गया मेरे संग विवेक हीन कुकर्म ?
क्यूँ किए गये मेरे संग इतने जुल्म-ओ-सितम ?
क्यूँ होना पड़ा मजबूर खुदकुशी के लिए ?
क्यूँ मैं तरसती रही सदा खुशी के लिए ?
मैं भी तो किसी की दुलारी बेटी थी !
मैं भी तो किसी की प्यारी बहन थी !
मैं भी तो किसी आँगन की कली थी !
मैं भी तो किसी के घर की मर्यादा थी !
फिर क्यूँ बन गए सब मेरे ज़ालिम बेरहम ?

बेटी की आत्मा
ना मिल सकी परमात्मा से
दर-दर भटकती, घर-घर गरजती
कभी मैदानों में
तो कभी सुनसानों में
कभी राहों में तो कभी चौराहों में
ऐसे भटते-भटते वो पहुँचती है अपने घर पे
और खड़ी होती है अपने बाप के आगे
और पूछती है एक हृदय विदारक सवाल —
बापू मैं तो तेरे आँगन की कली थी
जैसे-तैसे मैं तेरे घर में भली थी
फिर क्यों तूने मुझको ब्याहा
पराया पुरूष संग पराये घर में पठाया
कैसे निर्दय, बेदर्द, जालिमों के घर बैठाया ??
बूढ़ा बाप सुनके सवाल
कुछ ना कह पाया
फुट-फुट कर रोया और पछताया

जब आत्मा बेचारी
ढूढ़ती है माँ को मारी-मारी
तब ढूढ़ ना पाती है माँ को दुलारी
फिर लौट के आती है अपने बापू के अगाड़ी
और पूछती है ” बापू ! माँ कहाँ हैं,
माँ दीखती नहीं है ?”
तब बाप भी फफक-फफक कर रो पड़ता है
और रोते-रोते कहता है —-
“तेरी माँ तो तेरे दु:ख में पागल हो गई
तेरे मरने के ग़म में हम सबको छोड़ गई ”
इतना सुनते ही बेटी की आत्मा
वहाँ रुक नहीं पाती है
भैया को खोजने अन्य कमरों में
चली जाती है

उसका भैया बेहोश खाट पर पड़ा था
अपनी बहन की मौत के गम में डूबा था
” भैया ! भैया ! ” की आवाज़ सुन कर वह
हडबड़ा जाता है
“कौन ? कौन ?” हड़बड़ाहट में पूछ बैठता है
“आपकी बहन– अनु !”
बेटी की आत्मा कह पड़ती है —
” भैया, मैं अनु की आत्मा हूँ
आप सबों के लिए मैं सपना हूँ
उन जालिमों ने मुझको बहुत सताया
एक-एक खुशी के लिए मुझको तरसाया
वे सारे बड़े जालिम और बे-दर्द इंसान थे
वे बहशी, दरिंदे, बड़े जुलमी हैवान थे
आप उनको कभी छोड़ना नहीं
मुझे न्याय दिलाने से मुँह मोड़ना नहीं
आप कुछ ऐसा कर के ही छोड़ना
नारी को समाज में समता से जोड़ना
उसके मान-सम्मान को लौटा कर
ही तुम अपना दम तोड़ना !”

===============
दिनेश एल० ” जैहिंद”
11. 02, 2017

Language: Hindi
275 Views

You may also like these posts

एक और द्रौपदी (अंतःकरण झकझोरती कहानी)
एक और द्रौपदी (अंतःकरण झकझोरती कहानी)
गुमनाम 'बाबा'
प्रकृति
प्रकृति
Roopali Sharma
तुलना करके, दु:ख क्यों पाले
तुलना करके, दु:ख क्यों पाले
Dhirendra Singh
मुस्कान
मुस्कान
Santosh Shrivastava
“चिकनी -चुपड़ी बातें”
“चिकनी -चुपड़ी बातें”
DrLakshman Jha Parimal
*योग दिवस है विश्व में, इक्किस जून महान (पॉंच दोहे)*
*योग दिवस है विश्व में, इक्किस जून महान (पॉंच दोहे)*
Ravi Prakash
"दुखद यादों की पोटली बनाने से किसका भला है
शेखर सिंह
हां मैंने ख़ुद से दोस्ती की है
हां मैंने ख़ुद से दोस्ती की है
Sonam Puneet Dubey
सत्य और असत्य का
सत्य और असत्य का
Dr fauzia Naseem shad
■चंदे का धंधा■
■चंदे का धंधा■
*प्रणय*
छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल।
छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल।
Vishnu Prasad 'panchotiya'
मुकाबला करना ही जरूरी नहीं......
मुकाबला करना ही जरूरी नहीं......
shabina. Naaz
किलकारी भर कर सुबह हुई
किलकारी भर कर सुबह हुई
Madhuri mahakash
*तपन*
*तपन*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
राज्यतिलक तैयारी
राज्यतिलक तैयारी
Neeraj Mishra " नीर "
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज
Vishal Prajapati
लोग कहते हैं चांद भी शर्मा जाए इतनी खूबसूरत हो तुम,
लोग कहते हैं चांद भी शर्मा जाए इतनी खूबसूरत हो तुम,
Aditya Prakash
ढूँढू मैं तुम्हे कैसे और कहाँ ?
ढूँढू मैं तुम्हे कैसे और कहाँ ?
Abasaheb Sarjerao Mhaske
राधेश्यामी छंद‌ (मत्त सवैया ) विधान (सउदाहरण )
राधेश्यामी छंद‌ (मत्त सवैया ) विधान (सउदाहरण )
Subhash Singhai
क्रिसमस डे
क्रिसमस डे
Sudhir srivastava
सफलता और असफलता के बीच आत्मछवि- रविकेश झा
सफलता और असफलता के बीच आत्मछवि- रविकेश झा
Ravikesh Jha
*बचपन*
*बचपन*
Dushyant Kumar
कुंडलियां
कुंडलियां
seema sharma
कपट
कपट
Sanjay ' शून्य'
"कलयुग का साम्राज्य"
Dr. Kishan tandon kranti
वतन
वतन
Ashwini sharma
मैं बड़ा ही खुशनसीब हूं,
मैं बड़ा ही खुशनसीब हूं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
पिता पर गीत
पिता पर गीत
Dr Archana Gupta
वादा
वादा
Ruchi Sharma
समय के झूले पर
समय के झूले पर
पूर्वार्थ
Loading...