Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Feb 2021 · 3 min read

राधेश्यामी छंद‌ (मत्त सवैया ) विधान (सउदाहरण )

राधेश्यामी छंद (मत्त सवैया)

यदि मीठी वाणी सुनते हम, यश का वह होता पानी है |
जो कटुक बचन मुख उच्चारें , वह समझों पूरा मानी है ||

जो ह्रदय हीन जग दिखते है , वह दया धर्म मूल न जानें |
जो समझाने पर भड़क उठे , तब उसको मूरख ही मानें ||

धन लोभी का कपटी खाता, वह नहीं लोटकर आता है |
जब प्रीति बढ़ाई धन से ही ,तब जीवन भर दुख पाता है ||

उस घर में रोती अच्छाई , उस घर में संकट आता है |
जिस घर में राजा मतलब हो , खुद अपना गाना गाता है ||

जग पूरा दुखिया दिखता अब , घर सबके उसका डेरा है |
फिर रोग शोक की छाया भी , सब पर वह डाले घेरा है ||

नर भी घूमें जुता बैल-सा , वह करता तेरा मेरा है |
यह समझ न उसको आती है, जग चिड़िया रैन बसेरा है ||
==============

राधेश्यामी छंद

वह खाते पीते मेरा हैं , पर गाना उनका गाते हैं |
यह बतला सकता कोई भी , यह किस श्रेणी में आते हैं ||

जो छेद करेगा पत्तल में , खा पीकर दाना पानी को |
यह कितनी घटिया हरकत है , क्या बोले उस नादानी को ||

वह रोते रहते जीवन भर , घर पर दुख डेरा रहता है |
जो करते बेईमानी हैं , निज साया निज से डरता है ||

खुद रहती बेचैनी उनको , जो करते खोटी बाते हैं |
दिन का उजियारा भी जाने , वह पूरी काली राते हैं ||

जो कहता सबसे सच्चा ही , वह रब का प्यारा बंदा है |
पर नाटक करता परदे सा , वह पूरा मन से गंदा है ||

© सुभाष ‌सिंघई
एम•ए• हिंदी‌ साहित्य , दर्शन शास्त्र
जतारा (टीकमगढ़) म०प्र०

आलेख- सरल सहज भाव शब्दों से छंदों को समझानें का प्रयास किया है , वर्तनी व कहीं मात्रा दोष हो तो परिमार्जन करके ग्राह करें
सादर

============
राधेश्यामी छंद “विधान”
यह छंद मत्त सवैया के नाम से भी प्रसिद्ध है। पंडित राधेश्याम जी ने राधेश्यामी रामायण 32 मात्रिक चरण में रची है । छंद में कुल चार चरण होते हैं तथा क्रमागत दो-दो चरण तुकान्त होते हैं। प्रति चरण पदपादाकुलक का दो गुना होता है l
तब से यह छंद राधेश्यामी छंद के नाम से प्रसिद्धि हो गया है
पदपादाकुलक छंद के एक चरण में 16 मात्रा होती हैं , आदि में द्विकल (2 या 11) अनिवार्य होता है किन्तु त्रिकल वर्जित होता है।
राधेश्यामी छंद का मात्रा बाँट इस प्रकार तय होता है:
2 + 12 + 2 = 16 मात्रा (चरण का प्रथम पद)
2 + 12 + 2 = 16 मात्रा (चरण का द्वितीय पद)
द्विकल के दोनों रूप (2 या 1 1) मान्य है। तथा 12 मात्रा में तीन चौकल, अठकल और चौकल या चौकल और अठकल हो सकते हैं। चौकल और अठकल के नियम निम्न प्रकार हैं जिनका पालन अत्यंत आवश्यक है।
चौकल:- (1) प्रथम मात्रा पर शब्द का समाप्त होना वर्जित है। ‘करो न’ सही है जबकि ‘न करो’ गलत है।
(2) चौकल में पूरित जगण जैसे सरोज, महीप, विचार जैसे शब्द वर्जित हैं।

अठकल:- (1) प्रथम और पंचम मात्रा पर शब्द समाप्त होना वर्जित है। ‘राम कृपा हो’ सही है जबकि ‘हो राम कृपा’ गलत है क्योंकि राम शब्द पंचम मात्रा पर समाप्त हो रहा है। यह ज्ञातव्य हो कि ‘हो राम कृपा’ में विषम के बाद विषम शब्द पड़ रहा है फिर भी लय बाधित है।
(2) 1-4 और 5-8 मात्रा पर पूरित जगण शब्द नहीं आ सकता।
(3) अठकल का अंत गुरु या दो लघु से होना आवश्यक है।

Language: Hindi
Tag: गीत
2769 Views

You may also like these posts

"बेखबर हम और नादान तुम " अध्याय -3 "मन और मस्तिष्क का अंतरद्वंद"
कवि अनिल कुमार पँचोली
गीत-14-15
गीत-14-15
Dr. Sunita Singh
*बारिश सी बूंदों सी है प्रेम कहानी*
*बारिश सी बूंदों सी है प्रेम कहानी*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
हुईं मानवीय संवेदनाएं विनष्ट
हुईं मानवीय संवेदनाएं विनष्ट
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
कहते हो इश्क़ में कुछ पाया नहीं।
कहते हो इश्क़ में कुछ पाया नहीं।
Manoj Mahato
"हां, गिरके नई शुरुआत चाहता हूँ ll
पूर्वार्थ
औरों का अपमान
औरों का अपमान
RAMESH SHARMA
पूरा दिन जद्दोजहद में गुजार देता हूं मैं
पूरा दिन जद्दोजहद में गुजार देता हूं मैं
शिव प्रताप लोधी
दुनिया को पता है कि हम कुंवारे हैं,
दुनिया को पता है कि हम कुंवारे हैं,
Aditya Prakash
2952.*पूर्णिका*
2952.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
कभी-कभी एक छोटी कोशिश भी
कभी-कभी एक छोटी कोशिश भी
Anil Mishra Prahari
विवश मन
विवश मन
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
*** चोर ***
*** चोर ***
Chunnu Lal Gupta
मेरी जिन्दगी
मेरी जिन्दगी
ललकार भारद्वाज
मैं रंग बन के बहारों में बिखर जाऊंगी
मैं रंग बन के बहारों में बिखर जाऊंगी
Shweta Soni
प्रेम हो जाए जिससे है भाता वही।
प्रेम हो जाए जिससे है भाता वही।
सत्य कुमार प्रेमी
कुछ पल साथ में आओ हम तुम बिता लें
कुछ पल साथ में आओ हम तुम बिता लें
Pramila sultan
ग़ज़ल - बड़े लोगों की आदत है!
ग़ज़ल - बड़े लोगों की आदत है!
Shyam Vashishtha 'शाहिद'
बुद्धं शरणं गच्छामि
बुद्धं शरणं गच्छामि
Dr.Priya Soni Khare
तुम बिन
तुम बिन
Vandna Thakur
*अदरक (बाल कविता)*
*अदरक (बाल कविता)*
Ravi Prakash
चेहरे की तलाश
चेहरे की तलाश
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
परिवार का एक मेंबर कांग्रेस में रहता है
परिवार का एक मेंबर कांग्रेस में रहता है
शेखर सिंह
प्रेम पगडंडी कंटीली फिर जीवन कलरव है।
प्रेम पगडंडी कंटीली फिर जीवन कलरव है।
Neelam Sharma
आजकल भरी महफ़िल में सूना सूना लगता है,
आजकल भरी महफ़िल में सूना सूना लगता है,
डी. के. निवातिया
पावस की ऐसी रैन सखी
पावस की ऐसी रैन सखी
लक्ष्मी सिंह
देखना ख़्वाब
देखना ख़्वाब
Dr fauzia Naseem shad
" *लम्हों में सिमटी जिंदगी* ""
सुनीलानंद महंत
नन्हे-मुन्ने हाथों में, कागज की नाव ही बचपन था ।
नन्हे-मुन्ने हाथों में, कागज की नाव ही बचपन था ।
Rituraj shivem verma
"सफलता की चाह"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...