हाफ कोट और कुर्ती ।
नेताओं की पहचान क्या है? वैसे तो बड़े नेताओं की अनेक पहचान है,जिससे आप सभी परिचित हैं,लेकिन शुरुवाती दौर में अगर कोई खादी की सफ़ेद कमीज पजामा व वास्कट पहन लेता था लोग कहते थे,देखो ! नेता जी आ गए । लेकिन जमाना बदला तो पहनावा भी बदल गया । आजकल कुछ खास किस्म के नेता हाफ कोट और कुर्ती पहनते हैं । या यों कहें कुछ विशेष लोग जो कुर्ता पजामा तो पहन नहीं सकते और दुनिया के सामने अपने को नेता दिखाने की चुनौती भी है ,क्योकिं लाल पीले नीले रंग की अध्य्क्ष महामंत्री की नाम पट्टिकाएं जो इन्होंने अपनी गाड़ियों के आगे रौब दिखाने के लिए सजाई थी,परिवहन विभाग की सख्ती के चलते उतर गई।इसलिये इनका विशेष पहनावा न हो तो इनको फिर पहचानेगा कौन? जरा सा कहीं किसी कार्यक्रम,समारोह में शामिल होने पर
ये जो फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अपनी फ़ोटो तत्काल पोस्ट करतें हैं, यही कुर्ती और हाफ कोट तो इनकी पहचान है,विशिष्ट नेताओं की विशिष्ट पहचान। आप समझ ही गए होंगे” ज्यादा क्या समझाना,काम करो,चाहे न करो पर दिखावा जरूर करो ।