” हाथी दादा “
?????????????????
हाथी दादा झूम – झूम के चलते ,
मोटे पेट और सूंड के चलते ।
केले है उनके लिए बड़े सस्ते ,
खाते – खाते खत्म हो जाते रस्ते ।
सूंड में पानी भर दिखाते जलसे ,
हम बच्चे सब खुब नहाते ।
लंबे दांत उनके जब पकड़ते ,
सूंड हिलाकर सबको झटकते ।
छोटी पूंछ जब वो हिलाते ,
कोई ना अपनी हंसी रोक पाते ।
पीठ पर बैठा कर सैर कराते ,
हाथी दादा ना हमें गिराते ।
डाकू सब डर कर भाग जाते ,
हाथी दादा जब गर्जन है करते ।
?????????????????
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली