हाइकु
1-?त्याग से चलें
मिठास से हैं पलें
रिस्ते यूँ खिलें
2-?ये आचरण
हो सम संचरण
अनुकरण
3-?मैला भी दुखी
मन अकेला भी दुखी
मिले तो सुखी
4-?तप्त ये धरा
जीवन संकट से
संघर्ष खरा
5-?ऊँचे पर्वत
उठने का संकेत
चेतन चेत
6-?खिला गुलाब
काँटों की सेज पर
हो लाज़वाब
7-?पेट की आग
करती मन नाग
ले पर भाग
8-?विचार खाद
तुच्छ कृमि को मार
तरु-सुधार
9-?मौन का तप
फूलों-सा ये असर
रंग बू जप
10-?काम हों कम
सलाह हों अनेक
कैसा है दम
आर.एस.प्रीतम