Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Dec 2019 · 5 min read

हां, हम भी किसी के भक्त हैं ……..पर अंधभक्त नहीं

‘मैं मूरख, खल कामी, कृपा करो भर्ता’ भगवान जगदीशजी की आरती की यह पंक्तियां आप सबने सुनी होंगी. देखिए यहां एक अंधभक्त किस तरह अपने आपको ‘मूर्ख, दुष्ट और कामी’ घोषित कर रहा है. वास्तव में मित्रों, अंधभक्तों की यही विशेषता होती है. तार्किकता को तिलांजलि देकर ही किसी का अंधभक्त बना जा सकता है. इन दिनों देश के कुछ राजनीतिक भक्तों का भी यही हाल है. जबकि देश की मौजूदा सरकार ने जो भी अब तक अच्छा किया, वे सब पिछली सरकार के काम थे लेकिन जो कुछ भी क्रांतिकारी और नया के नाम पर किया गया, वे सब देश का बंटाधार करनेवाले थे. नोटबंदी, जीएसटी के बाद अब कैब और एनआरसी ये सब देश में अफरा-तफरी मचानेवाले और नफरत फैलानेवाले साबित हो रहे हैं. लेकिन भक्त हैं कि भक्ति से बाज नहीं आ रहे हैं. आज 16 दिसंबर शाम 4.30 बजे मैं आॅफिस के लिए आ रहा था, तो बस में सवार एक भक्त से मेरी कैब और एनआरसी को लेकर भिड़ंत हो गई. भक्त अपने आराध्यों (मोदी और शाह) के वक्तव्यों का आधार लेकर जोर-जोर से गुर्राते हुए कहने लगा -‘अगर मोदीजी पाकिस्तान और बांग्लादेश के पीड़ित हिंदू भाइयों को नागरिकता दे रहे हैं तो क्या गलत है?’ मैं कुछ कहता कि मुझे बोलने का अवसर दिए बगैर उसने फिर एक प्रश्न मुझ पर दाग दिया- ‘अरे भाई यह बिल किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बांग्लादेश और पाकिस्तान के किसी पीड़ित हिंदू को देने के लिए है, तो मोदी जी क्या गलत कर रहे हैं?’मैं कुछ बोलता कि एक बार फिर एनआरसी को लेकर मुझे भस्म कर देनेवाली आंखें दिखाते हुए बोला, ‘बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए मोदी जी ने एनआरसी लाया है तो क्या गलत किया है? विपक्ष के लोग सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं.’
देखिए किस तरह मोदी-शाह-आरएसएस मंडली लोगों का सांप्रदायकीकरण करने में कामयाब हुई है. मोदी-शाह भी इन तमाम विषयों पर देश को गुमराह करने में लगे हैं. यहां तक कि इन काले कानूनों का विरोध करनेवालों को हिंदू विरोधी और देशद्रोही तक ठहराने की कोशिश की जा रही है. देश में जो आग लगी है, उसके लिए विपक्ष को दोषी ठहराया जा रहा है.
मेरे मित्रों, नागरिकता संशोधन कानून का जो विरोध हो रहा है, यह कोई अस्वाभाविक प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है. सवा सौ करोड़ की विराट आबादी वाले मुल्क में जब इस तरह का फैसला होता है तो वह सिर्फ उस देश पर ही असर नहीं डालता, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में आवेग और ज्वार पैदा करता है इसीलिए कोई भी बड़े राष्ट्र इस तरह के निर्णय सोच-समझकर करते हैं. नागरिक संशोधन कानून का असर पूरे उपमहाद्वीप में पड़ेगा. भारत के पड़ोसियों में इन दिनों बांग्लादेश और भूटान के साथ ही उसके गहरे दोस्ताना संबंध बचे हैं. अब इस कानून से बांग्लादेश भी खिन्न दिखाई दे रहा है. बड़ा देश होने के नाते भारत के लिए पड़ोसियों के हाल समझना भी अत्यंत जरूरी है. पाकिस्तान को छोड़ दीजिए, लेकिन अन्य देशों से रिश्ते बेहतर बनाना सिर्फउन देशों की ही जिम्मेदारी नहीं है. हमारा रवैया भी बहुत मायने रखता है. कई बार जरूरी मसलों को ठंडे बस्ते में दबाकर रखना भी एक किस्म का समाधान ही होता है. अगर पिछली सरकारों ने इस तरह के कदम उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है तो इसका अर्थ यह कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि पिछली सरकारें कायर थीं और वर्तमान सरकार ही बहादुरी के कीर्तिमान रच रही है. इसके उलट यह भी एक अध्ययन का विषय होना चाहिए कि इस तरह के फैसले अब तक नहीं लिए गए तो कारण क्या थे? क्या उनसे भारतीय समाज का संवैधानिक तानाबाना बिखरने का खतरा था ? समझना होगा कि कुछ विषय हर देश के सामने होते हैं, जिन पर निर्णय लेने के लिए किसी डॉक्टर ने नहीं कहा होता. सबसे बड़ी बाद तो जो पहले का नागरिकता कानून ही किसी पीड़ित को नागरिकता देने या न देने का निर्णय लेने के लिए पर्याप्त था. मौजूदा सरकार के बनाए गए कानून की यह विशेषता है कि इस कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल किया है. इस कानून में शामिल किए गए इन्हीं शब्दों के कारण ‘भक्तजन’ खुश हैं और जो सच्चे देशप्रेमी और धर्मनिरपेक्ष सोच रखनेवाले लोेग हैं, वे नाराज हैं. भक्तों, भक्ति रखो, हम भी मानवतावादी विचारधारा की भक्ति करते हैं लेकिन हम तुम्हारे जैसे भक्त नहीं हैं कि अपनी तार्किकता और इंसानियत को गैरवी रख दें-हमारी भक्ति और तु्म्हारी भक्ति में यही अंतर है.
देश में इस समय अन्य समस्याओं से निपटने के लिए सरकार को युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है. बेरोजगारी इतने विकराल रूप में आजादी के बाद कभी नहीं रही. नए नौजवानों के हाथ में काम नहीं आ रहा है. उल्टे बड़ी तादाद में लोगों के रोजगार छूटे हैं. भारत के विशाल आकार के हिसाब से बड़ा और चुस्त प्रशासनिक अमला हमारे पास नहीं है. हर विभाग में बड़ी तादाद में पद खाली पड़े हैं. जो खाली हो रहे हैं उन्हें भरा नहीं जा रहा है. बढ़ते अपराधों का गंभीर आर्थिक-सामाजिक विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि जवान खÞून का असंतोष एक नए किस्म की खतरे की घंटी बजा रहा है. अब तो यह पढ़ा-लिखा युवा खेती में भी अपना भविष्य नहीं देखता. कृषि पहले ही दम तोड़ने की स्थिति में है. उत्पादन वृद्धि के आंकड़े अब दिल को ठंडक नहीं पहुंचाते. प्राथमिक और स्कूली शिक्षा के स्तर में गिरावट सत्ता के शिखरों से नजर नहीं आतीं. हमारे नौनिहालों की नींव खोखली सी है. अच्छे शोध और शिक्षकों का उत्पादन हम नहीं कर पा रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. सरकारी स्कूल और अस्पताल हमें जैसे बोझ लगने लगे हैं. पानी और बिजली की खेती जिस रफ्तार से होनी चाहिए, नहीं हो रही है. औद्योगिक कुपोषण दूर करने की योजनाएं जमीन पर नहीं दिखाई दे रही हैं. इन तात्कालिक महत्व के विषयों पर ध्यान न देकर नागरिक संशोधन कानून की फौरी आवश्यकता क्या थी? अगर इसके पीछे वोट की राजनीति और तुष्टिकरण की नीति नहीं है तो यकीनन इस फैसले को इसी समय करने के पीछे का कारण देश जानना चाहेगा मोदी-शाह जी!! देश में आपने आग लगा दी और बातें बनाते हुए मगरमच्छी आंसू बहा रहे हैं. धिक्कार है तुम्हारी नीतियों और मानसिकता को!!!
– 16 दिसंबर 2019 सोमवार

Language: Hindi
Tag: लेख
5 Likes · 1 Comment · 817 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
“Do not be afraid of your difficulties. Do not wish you coul
“Do not be afraid of your difficulties. Do not wish you coul
पूर्वार्थ
कभी-कभी कोई प्रेम बंधन ऐसा होता है जिससे व्यक्ति सामाजिक तौर
कभी-कभी कोई प्रेम बंधन ऐसा होता है जिससे व्यक्ति सामाजिक तौर
DEVSHREE PAREEK 'ARPITA'
फूल को,कलियों को,तोड़ना पड़ा
फूल को,कलियों को,तोड़ना पड़ा
कवि दीपक बवेजा
चिड़िया बैठी सोच में, तिनका-तिनका जोड़।
चिड़िया बैठी सोच में, तिनका-तिनका जोड़।
डॉ.सीमा अग्रवाल
अपनी क़ीमत
अपनी क़ीमत
Dr fauzia Naseem shad
खुल जाता है सुबह उठते ही इसका पिटारा...
खुल जाता है सुबह उठते ही इसका पिटारा...
shabina. Naaz
अपने सपनों के लिए
अपने सपनों के लिए
हिमांशु Kulshrestha
*श्री सुंदरलाल जी ( लघु महाकाव्य)*
*श्री सुंदरलाल जी ( लघु महाकाव्य)*
Ravi Prakash
वेलेंटाइन डे एक व्यवसाय है जिस दिन होटल और बॉटल( शराब) नशा औ
वेलेंटाइन डे एक व्यवसाय है जिस दिन होटल और बॉटल( शराब) नशा औ
Rj Anand Prajapati
शादाब रखेंगे
शादाब रखेंगे
Neelam Sharma
मैं जिस तरह रहता हूं क्या वो भी रह लेगा
मैं जिस तरह रहता हूं क्या वो भी रह लेगा
Keshav kishor Kumar
आता सबको याद है, अपना सुखद अतीत।
आता सबको याद है, अपना सुखद अतीत।
महेश चन्द्र त्रिपाठी
#पैरोडी-
#पैरोडी-
*प्रणय प्रभात*
इंसान को इंसान से दुर करनेवाला केवल दो चीज ही है पहला नाम मे
इंसान को इंसान से दुर करनेवाला केवल दो चीज ही है पहला नाम मे
Dr. Man Mohan Krishna
"उपबन्ध"
Dr. Kishan tandon kranti
शाम सुहानी
शाम सुहानी
लक्ष्मी सिंह
बिखर गई INDIA की टीम बारी बारी ,
बिखर गई INDIA की टीम बारी बारी ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
' पंकज उधास '
' पंकज उधास '
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
विडंबना इस युग की ऐसी, मानवता यहां लज्जित है।
विडंबना इस युग की ऐसी, मानवता यहां लज्जित है।
Manisha Manjari
मैं आँखों से जो कह दूं,
मैं आँखों से जो कह दूं,
Swara Kumari arya
बेवफ़ाई
बेवफ़ाई
Dipak Kumar "Girja"
कितने पन्ने
कितने पन्ने
Satish Srijan
तू शौक से कर सितम ,
तू शौक से कर सितम ,
शेखर सिंह
खुद से मुहब्बत
खुद से मुहब्बत
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
23/131.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/131.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हम उन्हें कितना भी मनाले
हम उन्हें कितना भी मनाले
The_dk_poetry
आसाँ नहीं है - अंत के सच को बस यूँ ही मान लेना
आसाँ नहीं है - अंत के सच को बस यूँ ही मान लेना
Atul "Krishn"
हमारा देश
हमारा देश
Neeraj Agarwal
नवरात्र में अम्बे मां
नवरात्र में अम्बे मां
Anamika Tiwari 'annpurna '
Loading...