हां भारत देश बदल रहा है
नेताओं के वादों में
लोगों की बातों में
भारत बदल रहा है
सच झूठ में बदल रहा है
हर तरफ झूठ ही झूठ चल रहा है
डिग्री पाकर भी अनपढ़ पढे लिखे में बदल रहा है
महान मेरा देश बदल रहा है
गरीबों का खून अमीर मसल रहा है
अमीर और अमीरी में गरीब और गरीबी
की और चल रहा है,भारत देश बदल रहा है
हर तरफ धंधा चल रहा है
शिक्षा का व्यपार जोरो से चल रहा है
डिग्री पाकर अनपढ़ भी साक्षर में बदल रहा है
कानून बनाने वाला स्वयं क़ानून मसल रहा है
स्वार्थी डॉक्टर इंसानो को मौत के मुँह में धकेल रहा है
स्वार्थ ही स्वार्थ हर जगह चल रहा है
हां भारत देश बदल रहा है