हाँ वो हमें छोड़ कर चले गए!!
हाँ, वो हमें छोड़ कर चले गए
लेकिन इतनी यादें इतना प्यार छोड़ गए
की ये दिल कभी मानेगा ही नहीं
की वो चले गए …..
जो गया , वो अजीव था , शरीर था
लेकिन जो उनका जीव था , चेतन था
जो आत्मा थी वो नए आवमों को छू गई
फिर कौन बोलेगा , की वो चले गए..
उनका रूतबा,उनकी आवाज़,वो बड़प्पन
ना दिखेगा , ना सुनाई देगा
लेकिन सब के दिलों में झाँक कर देखना
फिर कौन बोलेगा की वो चले गए …
वैसा प्यार , वैसा भरोसा
वैसा ही घर के प्रति समर्पण
मेरी माँ की आँखों में झाँक कर देखना
फिर कौन बोलेगा की वो चले गए
उनकी कमी तो कभी पूरी नहीं होगी
उनकी ख़ुशबू कभी कम नहीं होगी
हम उनके आभारी है ,उनके उपकारी है
ये सोच मज़बूत रख कर देखना
फिर कौन कहेगा की वो चले गए …