Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Sep 2022 · 3 min read

*हर शाख पर उल्लू (हास्य व्यंग्य)*

हर शाख पर उल्लू (हास्य व्यंग्य)
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
शहर के एक अधिकारी के पास विनोद बाबू का मसला फँसा हुआ था । वह रिश्वत की रकम ज्यादा माँग रहा था ।ज्यादा क्या ,बस सीधे – सीधे शब्दों में समझिए तो एक लाख रुपए की उसकी माँग थी । लेकिन विनोद बाबू ने एक लाख रुपए देना स्वीकार नहीं किया । कहने लगे “हमारी जान पहचान भी जिला स्तर पर है और हमारा पक्ष भी मजबूत है ।”
जब जिला स्तर पर पहुँचे तो मामला एक लाख से बढ़कर चार लाख का हो गया अर्थात चौगुनी रिश्वत दो ,तो काम पूरा होगा। विनोद बाबू जिला स्तर पर यह हाल देखकर भौंचक्के थे । कहने लगे “कोई बात नहीं ! मंडल तक जाऊंगा और उच्च अधिकारियों से कहकर अभी काम करा कर लाता हूं ।”
उन्हें अपने कार्य की शुद्धता और अपनी जान – पहचान पर पूरा भरोसा था। मंडल पर पहुंचकर अधिकारी ने उन्हें चाय और नाश्ता तो कराया लेकिन काम करने से मना कर दिया । कहने लगा “दस लाख रुपए ऊपर जाएंगे, तब यह काम हो पाएगा । मुझे एक पैसा नहीं चाहिए ।”
विनोद बाबू समझ गए कि मंडल के अधिकारी ने अपना रेट बढ़ा दिया है । ऊपर के अधिकारियों को वह जानते थे। राजधानी से उनका संपर्क चलता था । प्रदेश में उनकी तूती बोलती थी। कहने लगे “आप रहने दीजिए । मैं प्रदेश की राजधानी से काम करा लूंगा ।”
मूछों पर ताव देकर विनोद बाबू अपने प्रकरण की फाइल लेकर प्रदेश की राजधानी में गए । वहाँ उच्च अधिकारियों से बात की। अधिकारी कहने लगे “आपका कार्य हो जाएगा लेकिन पच्चीस लाख रुपए का खर्च आएगा ।”
विनोद बाबू भड़क गए । कहने लगे “पच्चीस लाख रुपए किस बात के ? कौन लेगा आपसे पैसा ? और हम क्यों देंगे ? ”
उच्च अधिकारियों ने उन्हें समझाया ” साहब !सरकार में देना पड़ता है । हम उच्च अधिकारी ऐसे थोड़े ही बने हैं ?”
विनोद बाबू ने अब सोच लिया कि सीधे मंत्री जी के पास जाकर शिकायत करूंगा और समूचे सरकारी – तंत्र को सस्पेंड करा दूंगा । आव देखा न ताव ! सीधे मंत्री जी के निवास पर पहुंच गए । मंत्री जी ने देखते ही विनोद बाबू को गले से लगा लिया । कहने लगे “हमें कैसे याद कर लिया ? आज तो हमारे भाग्य खुल गए !”
विनोद बाबू ने कहा “मसला गले लगाने का नहीं है । यह प्रकरण की फाइल है । आप आदेश करिए !”
अब मंत्री जी गंभीर हो गए । प्रकरण को सुना – समझा और कहने लगे ” एक करोड़ रुपए का खर्च आएगा । आप पार्टी – फंड में गुप्त दान कर दीजिए । आपका काम हो जाएगा ।”
विनोद बाबू ने कहा “सीधे-सीधे यह कहिए कि आपको एक करोड़ रुपए की रिश्वत चाहिए ?”
मंत्री जी ने मुस्कुराते हुए कहा “ऐसा नहीं कहते विनोद बाबू ! भावुक बनने के स्थान पर जमीनी सच्चाई को समझिए । आखिर मंत्री पद तो चार दिन की चाँदनी होती है ! थैले में जितनी बटोर कर इकट्ठी कर लो ,वही तो बाकी जीवन में काम आएगी । हमारा लक्ष्य एक हजार करोड़ रुपये पाँच वर्ष में इकट्ठा करना है ।”
विनोद बाबू के सामने अब सारा खेल खुला हुआ था । दुखी और निराश होकर उन्होंने मंत्री जी से अंतिम प्रश्न किया “नीचे से ऊपर तक यह जो अफसर उगाही कर रहे हैं ,इनको आपने खुली छूट क्यों दे रखी है ?”
मंत्री जी बोले “दरअसल पाँच सौ करोड़ रुपये तो यही लोग इकट्ठा कर कर के मुझे देते हैं । मेरे पास तो केवल गिने-चुने प्रकरण आते हैं और मैं उनसे डील करता हूँ। यह बेचारे शहर से लेकर प्रांत तक रिश्वत देकर अपने-अपने पदों पर आसीन हुए हैं । कुछ हमें कमा कर देते हैं ,कुछ अपने लिए बचा कर रखते हैं । ऐसे ही परस्पर आदान-प्रदान से प्रदेश चल रहा है । ”
विनोद बाबू प्रदेश का बुरा हाल देखकर बहुत दुखी थे । मंत्री जी से मिलने के बाद उनके निवास से जैसे ही बाहर आए, पुरानी सरकार में भूतपूर्व मंत्री सामने दिख गए । विनोद बाबू से नमस्ते हुई।
विनोद बाबू ने पूछा “भूतपूर्व मंत्री जी ! आजकल आपका कैसा हाल चल रहा है ?”
भूतपूर्व मंत्री ने कहा “क्या बताएं ! सारी आमदनी रुकी पड़ी है । कोई कमाई नहीं है । हमारी सरकार बन जाए तो हजार – दो हजार करोड़ रुपया कमा कर रखें।”
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
लेखक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

187 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
अब तो
अब तो "वायरस" के भी
*Author प्रणय प्रभात*
" यह जिंदगी क्या क्या कारनामे करवा रही है
कवि दीपक बवेजा
तुम जो कहते हो प्यार लिखूं मैं,
तुम जो कहते हो प्यार लिखूं मैं,
Manoj Mahato
जिन्दगी की पाठशाला
जिन्दगी की पाठशाला
Ashokatv
💐प्रेम कौतुक-469💐
💐प्रेम कौतुक-469💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
अपने लक्ष्य की ओर उठाया हर कदम,
अपने लक्ष्य की ओर उठाया हर कदम,
Dhriti Mishra
जिन्दगी कभी नाराज होती है,
जिन्दगी कभी नाराज होती है,
Ragini Kumari
स्वर्ग से सुंदर मेरा भारत
स्वर्ग से सुंदर मेरा भारत
Mukesh Kumar Sonkar
इमोशनल पोस्ट
इमोशनल पोस्ट
Dr. Pradeep Kumar Sharma
तूं ऐसे बर्ताव करोगी यें आशा न थी
तूं ऐसे बर्ताव करोगी यें आशा न थी
Keshav kishor Kumar
मन से मन को मिलाओ सनम।
मन से मन को मिलाओ सनम।
umesh mehra
"पँछियोँ मेँ भी, अमिट है प्यार..!"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
दोहे-
दोहे-
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
सरयू
सरयू
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
ये बेकरारी, बेखुदी
ये बेकरारी, बेखुदी
हिमांशु Kulshrestha
🥀*अज्ञानी की कलम*🥀
🥀*अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
भ्रष्ट होने का कोई तय अथवा आब्जेक्टिव पैमाना नहीं है। एक नास
भ्रष्ट होने का कोई तय अथवा आब्जेक्टिव पैमाना नहीं है। एक नास
Dr MusafiR BaithA
तारीफ क्या करूं,तुम्हारे शबाब की
तारीफ क्या करूं,तुम्हारे शबाब की
Ram Krishan Rastogi
दिल के अहसास बया होते है अगर
दिल के अहसास बया होते है अगर
Swami Ganganiya
कौन कहता ये यहां नहीं है ?🙏
कौन कहता ये यहां नहीं है ?🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
मेरा देश एक अलग ही रसते पे बढ़ रहा है,
मेरा देश एक अलग ही रसते पे बढ़ रहा है,
नेताम आर सी
2997.*पूर्णिका*
2997.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
क्या वैसी हो सच में तुम
क्या वैसी हो सच में तुम
gurudeenverma198
हाँ मैं नारी हूँ
हाँ मैं नारी हूँ
Surya Barman
हम
हम
Shriyansh Gupta
"देखो"
Dr. Kishan tandon kranti
बादल
बादल
Shankar suman
परमात्मा
परमात्मा
ओंकार मिश्र
परिस्थितियॉं बदल गईं ( लघु कथा)
परिस्थितियॉं बदल गईं ( लघु कथा)
Ravi Prakash
सरल जीवन
सरल जीवन
Brijesh Kumar
Loading...