हर चेहरे में कई रंग देखे है
हर चेहरे में कई रंग देखे है
अपनी मस्ती में मलंग देखे है
वक़्त गवा दिया बर्बादी में
नाकामयाबी के कई सुरंग देखे है
मत ढूढ़ हर ज़र्रे में सिर्फ बुराई
हर फैसले में छुपी होती है
अच्छाई
न तौल सब को एक तराजू में
ज़िन्दगी का पाठ, तजुर्बे ने पढ़ाई
क्यों तमन्नाओ को पीछा छोड़ दिया
ज़रा सी ठोकर लगी और रास्ता मोड़ दिया
नज़र आसमान पे रखा सदा
असफलता को भी सफलता में जोड़ दिया
मत डर के तेरी बुराई हो रही है
ये तो तेरे नाम की कमाई हो रही है
इस ज़माने में सच्चा ही बदनाम है
खुदा के घर से सद्कर्म की रिहाई हो रही है
कुछ कदम आसमान पे भी रखा जाए
ज़मीर में थोड़ा दम भी रखा जाए
वक़्त सब का फैसला करती है
इंतज़ार में कुछ संयम भी रखा जाए
आँखों मे अपने तू सजाया कर अरमान
अपनी काया का न कर तू अभिमान
कौन दुनिया में सदा के लिए रहता है
अपनी अहम में न कर किसी का अपमान
उम्मीद से ज़िन्दगी सवंर जाती है
गलत फैसले से ज़िन्दगी बिखर जाती है
उम्र गुज़ारिये एक ज़न्नत की तरह
सच्चा साथी हो तो ज़िन्दगी निखार जाती है
परिश्रम से ही तो मंज़िल मिलती है
दुख से कहा कभी मुक्ति मिलती है
दिल को नन्हा सा बच्चा ही रहने दो
उसे तो पुरानी यादों से ही खुशी मिलती है
आज में जी लो हर पल को
बीत गया तो ढूंढोगे इस पल को
वक़्त रखता नही किसी के लिए
दिल मे कैद कर लो इस पल को