हर किसी के पास एक जैसी ज़िंदगी की घड़ी है, फिर एक तो आराम से
हर किसी के पास एक जैसी ज़िंदगी की घड़ी है, फिर एक तो आराम से है और दूसरा परेशान क्यों है?
कोई सपनों का रंग लेता है और खुशियों के गीत गाता है, कोई ज़िंदगी की दौड़ में सिर्फ सांस ले रहा है।
कोई पल पल को प्यार में समेट लेता है, कोई किसी की तलाश में घंटे खो देता है।
कोई ख्वाहिशों का हार पिरोता है तो कोई फकीर बनकर आसमान को देखता है।
समय तो सबके पास है, हवा-पानी की तरह, बस फर्क है चाहतों का, वही तो जीवन का प्राण है।
जो हर पल को जीवन का सार बना लेता है, उसके पल ही सार्थक हैं, बाकी तो बस धुआं है।
भागमभाग से सुकून नहीं मिलता, खुद को पहचानना ही जीवन का असूल है।
जो करना है कर लो, हँसकर नाच लो आज, कल का क्या पता? वक़्त तो सिर्फ यही पल है।
ये गलतफहमी छोड़ो, कोई भी व्यस्त नहीं है, उनकी प्राथमिकताएं ही ज़िंदगी की कहानी लिखती हैं।
जो मायने रखते हैं, उनके लिए वक़्त बना ही लेते हैं, बाकी तो गुज़रते चेहरे हैं, ज़िंदगी की शहनाई।
इसलिए हौसला रखो, अपने सपनों को जगाओ, समय सबके पास है, बस प्राथमिकताएं बदल लाओ