हरा भरा संसार वनों का
हरा भरा संसार वनों का
सुंदर सा घर बार वनों का
घना घना परिवार वनों का
महका सा दरबार वनों का
सावन है त्योहार वनों का
बसंत है शृंगार वनो का
धरती है आधार वनों का
वारि है आहार वनों का
हरियाली है अंबार वनों का
सुरक्षा है अधिकार वनों का ।
डॉ रीता