*हम वीर है न डरने वाले*
हम वीर है न डरने वाले
इस कर्म पथ प्रहरी हम है शुद्ध मेहनत करने वाले,,
झुकते है तो मर्यादा मैं पर ख़ौफ़ पर न डरने वाले,,
कोई हमको क्या सिखाये पराक्रम वीरता वार्ता,,
हम सैकड़ो से भी हो तो हजारों से लड़ने वाले,,
देश हित की बात को जान से खेलकर करजाये पूरा,,
आनबान शान की खातिर खुलेआम हम मरने वाले,,
खून मैं तो क्रांति है और तन मैं ज्वाला भभक रही है,,
कोई हमको न बताये बहुजन कर्मण मेहनत करने वाले,,
मांगते है हक हमारा जो हमारी ही सदियो की विरासत,,
हम सियासत दार खुद है न मनु सियासत से डरने वाले,,
मानक लाल मनु,,,✍️?