हम भारत के लोग
We the people of India (हम भारत के लोग)
जन-जन की सरकार है यह, राजशाही सरकार नहीं,
जन भलाई के लिए चुने हो, करने को व्यापार नहीं।
किसानों को जो दर्द दिया है, अब चैन कहाँ तुम पाओगे,
अन्नदात्ता का शोषण किया है, तिल-तिल घटते जाओगे।
सत्ता के नशे में डूबे हुक्मरानो, हम आज जगाने आए हैं,
कितनी है औक़ात तुम्हारी, तुम्हें औक़ात बताने आए हैं।
जिस शिखर पर बैठे हो, वहाँ हमने तुम्हें बैठाया है,
हुक्मरानो से जब भूल हुई है, हमने सबक़ सिखाया है।
यह लोगों के द्वारा, लोगों के लिए, लोगों की सरकार नहीं,
हम पर तेरी मनमानी हमें अब रति भर स्वीकार नहीं।
इतिहास गवाह है, पहला नहीं है आज का यह संजोग,
उठे हैं जब-जब ज़रूरत पड़ी है ‘हम भारत के लोग’।