*हम निम्न क्यों ? *
हम निम्न क्यों ?
****************
हम निम्न इसलिए हैं क्योंकि
हमनें सीखा है अपने प्रति
अपराध करने वाले को
क्षमा करना ………..
अश्पृश्य समझने वाले को
उच्च समझ गुलामी कर
उसकी गुस्ताखी माफ़ की
हमनें सीखा है अपनों को
उन्नति पथ से नीचे गिराना
हम निम्न इसलिए हैं क्योंकि
हमने सीखा है आपस में लड़ना
परिणाम को सोचे बिना गैरों के
खेमें में जा मिलना ………
पिला के मय हमको वो
राज सारे उगलवाते ..फिर
फैंक देते है …..चूसे हुए
गन्ने की तरह.. हमको
जब तलक होंश आता
लुटा सब कुछ देते हम
इसीलिए कहा था बाबा ने
कभी.. मुझे अपनों से है डर
गैरों की तो.. कोई बात नहीं
ज़रा सोचे जहन में हम भी
हम निम्न क्यों हैं ?
?मधुप बैरागी