*हम धनुष-सुदर्शनधारी हैं, हिंसक मत हमको ठहराओ (गीत)*
हम धनुष-सुदर्शनधारी हैं, हिंसक मत हमको ठहराओ (गीत)
_________________________
हम धनुष-सुदर्शनधारी हैं, हिंसक मत हमको ठहराओ
1)
देव हमारे अस्त्र-शस्त्र से, विजयी असुरों पर होते हैं
उनके सात्विक बल के आगे, विकराल दैत्य सब रोते हैं
हम गीता के पढ़ने वाले, कायरता हम में मत लाओ
2)
हम सत्य-सनातन के गायक, हम समरसता आराधक हैं
जिनका मंतव्य अराजकता, हम उनके पथ में बाधक हैं
आग्रह बस इतना करते हैं, सब भारत मॉं की जय गाओ
3)
हम राष्ट्रगीत गाने वाले, वंदे भारत हम गाते हैं
हम अपनेपन का सही अर्थ, वसुधैव कुटुंब बताते हैं
हमने यदि हमला किया कभी, तो जो प्रमाण हो बतलाओ
4)
सबका साथ-विकास चाहते, सबको लेकर हम चलते हैं
हम मन-काया से शुद्ध सदा, हम नहीं किसी को छलते हैं
हम सदियों से शाकाहारी, हमको न अहिंसा सिखलाओ
हम धनुष-सुदर्शनधारी हैं, हिंसक मत हमको ठहराओ
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451