हम इस दुनिया मे क्यो आये…….?
हम इस दुनिया मे क्यो आये ………✍️
.
.
आज हम जिस भी हालात में है उसके जिम्मेदार खुद है चाहे वे अमीर हो या गरीब। एक इंसान ही है जो अपने हालात को बदल कर अपने प्राण को त्याग ता हैं , वरना जानवर तो जिस हालात में पैदा होता है उसी हालत में मर जाता हैं।
मेरा मानना है कि ये दुनिया बहुत बड़ी है और इस संसार में हम सभी लोग उस ईश्वर को धन्यवाद करना चाहते हैं जिसने हम सब को धरती पर इंसान के रूप मे भेजा हैं। शायद ऊपर वाला भी चाहता हैं कि ये अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करे,कुछ अलग करे। पर उसके चाहने से नही होगा,वो चाहत अपने अंदर लानी होगी। आज हम लोग अपनी काबिलियत को पहचान नही पाते,हम अपनी सामर्थ्य को भूल चुके हैं।
हम अपनी लाइफ में बहुत कुछ चाहते हैं ,पर हमें हासिल क्यो नही होता ,क्योकि उसके लायक काम नही करते । आपको क्या लगता हैं एक भिखारी क्या वो अपनी लाइफ में कुछ नही चाहता। चाहता है पर सही दिशा में मेहनत नही करता। एक वो इंसान है जो महीने का लाखों, करोड़ो, यहा तक कि एक सेकंड के लाखों रुपए कमाता है,ओर एक हम सभी हैं जो इसके एक प्रतिशत भी नही है क्यो ? उसके पास भी 24 घण्टे,हमारे पास भी 24 घण्टे।उसके पास 2 हाथ ,हमारे पास भी 2 हाथ। एक रिक्शा वाला पूरे दिन भर लगा रहता है तब जाके 200,& 300 कमाता है क्योंकि मेहनत सभी लोग करते हैं लेकिन निर्भर हम पर करता है कि हम किस दिशा में करते है। हम भी चाहते थे कि हमारा एक दिन नाम हो, पहचान हो,इज्जत हो, लोग हमारे काम की, नाम की तारीफ करे।गांव समाज के लिए एक उदाहरण बने। इस दुनिया मे हम सभी लोग अपने आप को साबित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं क्योंकि हमें पता है ,हम इस दुनिया मे खाली हाथ आये थे,ओर खाली हाथ ही जाना है पर कुछ ऐसा काम कर जाए अपनी लाइफ में तो संसार तो क्या ऊपर वाला भी सोचेगा , यही एक इंसान था जिसने अपना मकसद पूरा किया।अपनी लाइफ में कुछ अलग किया।