हमारे वीर सैनिक
है नमन उन वीरों को
जो वतन के काम आए
सियाचिन की ग्लेशियर पे
बर्फ हो गए खड़े खड़े
हम सबों के ही खातिर वो
अपनी जवानी गंवा देते
7 दिन बर्फ में दफन रहके
जिंदा निकलते हमारे वीर
सीने में गोली खाकर
मुस्कुराते हमारे वीर
है नमन उन वीरों को
जो वतन के काम आए
ठंडी गर्मी धूप छांव
ना दिखता है इन्हें कभी
हिमालय सा प्रहरी वीर
न झुकता है ये कभी
याद जब घर की आती
नैना इनकी नम हो जाती
मुल्क की हिफाजत में
प्राण देने को रहते तत्पर
जब तिरंगे से लिपटते
अपनी जिंदगी सफल मानते
है नमन उन वीरों को
जो वतन के काम आए