हमारी मातृभूमि: हिंदुस्तान
हिंदुस्तान में एक अनोखी बात है
सच में इसमें कुछ तो खास है
भारत में विविधता पाई जाती है
इसी विविधता में एकता की सच्चाई दिखाई जाती है
यहां देख ले अगर कोई बेबस, लाचार, दुखियारे को
मदद के लिए सैकड़ों हाथ बढ़ जाते हैं
और सुकून मिलता है उस मदद करने वाले को
होली, दिवाली, दशहरा यह सभी जो त्यौहार हैं
मिल- झुल कर रहना सिखाते
इन्हीं से मिलते साथ रहने के संस्कार हैं
यहां पर रीति- रिवाज है
इन्हीं में छिपे मोहब्बत के एहसास और जज्बात हैं
रिश्तो को महत्व भी यहीं दिया जाता है
मातृभूमि पर जां न्यौछावर भी यहीं किया जाता है
संकल्पों को यहां तोड़ा नहीं जाता
दर्द में अगर हो कोई तो मुंह मोड़ा नहीं जाता
अतिथि को यहां माना जाता है भगवान
यहीं पर होता है बड़ों का सम्मान
यहां पर लोगों की मोहब्बत से है पहचान
गरीब होकर भी जिंदगी होती है सुखद और आसान
इसीलिए तो कहलाता है भारत देश महान।
_ज्योति खारी