हमारी भतीजी
हमारी भतीजी
श्रीमती नीलू जिंदल
एवं
श्री निशांत जिंदल
के
शुभ विवाह की रजत जयंती के सुअवसर पर शुभकामनाओं सहित
💐💐🪴 बधाई गीत 🪴💐💐
☘️☘️☘️☘️🍂🍂☘️☘️☘️☘️
शुभ विवाह की रजत जयंती, ईश्वर का वरदान है
जो गृहस्थ का धर्म निभाते, बड़े भाग्यशाली वह
जिस पर छाया है वसंत उन, पेड़ों की डाली वह
उनका घर बन गया स्वर्ग है, अब कब रहा मकान है
धन्य जिन्होंने मृदु स्वभाव से, सामंजस्य बिठाया
एक दूसरे की मर्यादित, अभिलाषा को गाया
अनुशासन को मिला सर्वदा, जहॉं सुखद सम्मान है
बेटा-बेटी की समानता, जीवन में अपनाते
दो बेटी पाकर जो जग में, दुगनी खुशी मनाते
अभिनंदन के पात्र जहॉं पर, दो बेटी की शान है
शुभ विवाह की रजत जयंती, ईश्वर का वरदान है
🍂🍂🍂🍂🍃🍃🍃🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश पुत्र श्री राम प्रकाश सर्राफ
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश 244901
मोबाइल/व्हाट्सएप 9997615451
दिनांक 29 दिसंबर 2024 रविवार को नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सप्रेम भेंट