हमारी दुआ है , आगामी नववर्ष में आपके लिए ..
हमारी दुआ है , आगामी नववर्ष में आपके लिए ..
सुखो की बाढ़-बहार हो
दुखों का न नामों – निशान हो
सफलताएँ आपकी मिशाल हो
ज़रूरतमंदो की सहायता के लिए समर्थवान हो
ऊर्जित सूर्य- सी ऊर्जावान हो
टिमटिमाते तारो की भाँति आकर्षंवान हो
आगामी वर्ष ख़ुशियों में इजाफा हों
क्षण-भर भी ना निराशा हो
हर मनोकामना पूर्ण हो
कोई उम्मीद ना अपूर्ण हो
अच्छे पलों का कभी अंत ना हो
ख़ुशियो के अवसर अनंत हो
सार संक्षेप में कहे ,
कभी ना आपका मुँह बने
एवं
हमेशा ख़ुशी- ख़ुशी रहे 😊