हमारा प्यारा हिंदुस्तान -(पियुष राज)
हमारा प्यारा हिंदुस्तान
सबसे अलग है जिसकी पहचान
जिस पर है हम सब को अभिमान
जिसकी है हम सब संतान
वह है हमारा हिंदुस्तान
हिन्दु, मुस्लिम,सिख,ईसाई
आपस में है भाई-भाई
जिसकी किस्मत थी अच्छी
उसी ने भारत माँ की गोद पाई
रंग-रूप का भेद नहीं
जाति-धर्म पर क्लेश नहीं
यहाँ तो बहती है प्रेम की गंगा
भारत जैसी संस्कृति
और कही नहीं
नारी का है ऊँचा स्थान
जो है हमारी देश की शान
हर क्षेत्र में बना रही
अपनी अलग पहचान
उन नारियों को पूजता है
हमारा पूरा हिंदुस्तान
जो है देश की जान
जो करते है खेतो में काम
हमारी पेट भरने को
जो उपजाते है
गेंहू, मकई और धान
वो है हमारे देश के किसान
दुनिया में जिसकी
अलग है पहचान
वो है हमारा
प्यारा हिन्दुस्तान
पियुष राज,दुधानी,दुमका।
(पोएम -28) 06/08/2016