हमको चलना होगा…
?? हमको चलना होगा। ??
अभिलाषाओं के नव-पथ पर, अब हमको चलना होगा।
आलोकित करने जग-जीवन, दीपक सम जलना होगा।
विकट हवाएँ मग रोकेंगी, पर देखो! मत घबराना।
साथ समय के चलते रहना, स्थिति में ढलना होगा।
माँ की गोद न घर का सुख हो, पापा का बल-ना होगा।
कर्कश परिमण्डल में भोजन, वसुधा का पलना होगा।
कर की रेख बदलने हेतु, यह पुरुषार्थ जरूरी है।
अब तक हमको छला भाग्य ने, ‘भाग्य हमें छलना होगा।’
हो भी गर विपरीत परिस्थिति, अन्न सहित जल-ना होगा।
‘तेज’ धूप की गरम कड़ाही, में हमको तलना होगा।
नाम हमारा याद रखेगी, ये दुनियां युग-अंतर तक।
सपनों में रंग भरना है तो, ‘चल-अविरल चलना होगा।’
??????????
?तेज✏मथुरा✍