हमको अपनी बेटियो में दिखता हिंदुस्तान
हम भारत माँ के लाल कैसे सह लेंगे अपमान
हमकों अपनी बेटियों में भी दिखता हिंदुस्तान
यादें कहती हमकों की चितौड़ हमारा सदा से
पंजाबी शौर्य गाथा गाते गुरु गोविंद जी महान
कभी अवंति बाई तो कभी लक्ष्मी बाई आती
धरती का प्यास बुझाने चलाती दोनो कृपाण
कभी मरकर भी मरतें नहीं शहिद यहां पर
बलिदानियों का देश सदा करता यहाँ सम्मान
गर कर्ण जैसे दानी हमने पैदा किया भारत मे
तो दानव बरबरीक मातृभूमि को दे शीशदान
अपने ही पौरष बल से छत्रपती का पद पाया
शिवाजी के आगे सर झुकाओ वर्ना दोगे प्राण
सदा ही लहराया भगवा शत्रुदल चकित करके
वीर माता जिजाऊ की थी फौलादी वो सन्तान
गद्दारों ने सदा ग़द्दारी की जयचंद अम्बी बनकर
पर मंगल किया मंगलपांडे ने देकर अपनी जान
खुदीराम चंदू आजाद भगतसिंह सब याद आते
माथे चंदन रक्त का करके करते शहीदों का ध्यान
हमें जन्म देने वाली भारत माता धन्यवाद तेरा है
जन गण मन के हम अधिनायक तुझपर कुर्बान
देश बांटो नहीं खण्ड खण्ड अपना ये कहतें है
वरना हम भारत के लाल ले लेंगे तुम्हारी जान
अशोक सपड़ा हमदर्द