हनुमान जी की महिमा
हनुमान जी की महिमा देखो हनुमान जी की महिमा।
सबको आश्चर्य में डालें हनुमान जी की महिमा।
पवन पुत्र और अंजनी के लाल हैं हनुमान।
शिव जी के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं हनुमान।
श्री राम जी के परम भक्त कहलाते थे हनुमान।
शक्तियों से परिपूर्ण हमेशा होते थे हनुमान।
लक्ष्मण बचाने संजीवनी ले आए थे हनुमान।
शत्रु इनसे कापे ऐसे पराक्रमी थे हनुमान।
सच्चे भक्तों का करते बेड़ा पार थे हनुमान।
चतुर चालाक और बुद्धिमान थे हनुमान।
माता सीता खोज में लंका जलाएं थे हनुमान।
लंका का अशोक वाटिका नष्ट कर आए थे हनुमान।
मन विचलित होने पर मन में आए हनुमान।
भटके मन को राह दिखाते हैं हनुमान।
छाती चीर दिखाया जिसमें सीता राम थे हनुमान।
रामायण के प्रमुख पात्र कहलाते हैं हनुमान।
हनुमान चालीसा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं हनुमान।
शत्रुओं को हमेशा करते पराजित थे हनुमान।
तन मन और वचन से रहते सिद्ध हैं हनुमान।
लंका के विनाश का हैं कारण हनुमान।
हनुमान जी की महिमा देखो हनुमान जी की महिमा।