हनुमान जयंती पर कुछ मुक्तक
हाथ में गदा रखते है हनुमान,
लाल लंगोट पहनते है हनुमान।
जो उनकी पूजा सदैव है करता,
उनका कल्याण करते है हनुमान।
अष्ट सिद्धि के दाता है हनुमान
नौ निधियों के दाता है हनुमान।
जो इनको भय में स्मरण करता,
उसकी रक्षा करते है हनुमान।।
राम के भक्त कहलाते हनुमान,
राम के काज संवारते हनुमान।
जब रावण ने सीता को चुराया,
उनकी खोज किन्ही हनुमान।।
रुद्र के अवतार हैं हनुमान,
अंजनी के पुत्र है हनुमान।
जो अपने भक्तो की रक्षा करे
उनका नाम है वीर हनुमान।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम