Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Apr 2021 · 4 min read

हनुमान और रावण- तुलनात्मक विश्लेषण

हनुमान जी विद्यावान है और रावण विद्वान है लेकिन सफल विद्यावान ही होता है । विद्वान अगर अभियान से भर जाये तो उसकी विद्वता व्यर्थ है ।

विद्यावान गुनी अति चातुर।
राम काज करिबे को आतुर॥

एक होता है विद्वान और एक विद्यावान।

दोनों में आपस में बहुत अन्तर है। इसे
हम ऐसे समझ सकते हैं, रावण विद्वान है और हनुमान जी विद्यावान हैं।

रावण के दस सिर हैं
याने :
चार वेद और छह: शास्त्र दोनों मिलाकर दस हैं। इसीलिए वह दशानन है ।

रावण वास्तव में विद्वान है लेकिन विडम्बना क्या है ?
सीता जी का हरण करके ले आया।
आज के परिप्रेक्ष्य में
कईं विद्वान लोग अपनी विद्वता के कारण दूसरों को शान्ति से नहीं रहने देते। उनका अभिमान दूसरों की सीता रुपी शान्ति का हरण कर लेता है और हनुमान जी उन्हीं खोई हुई सीता रुपी शान्ति को वापिस भगवान से मिला देते हैं।

हनुमान जी ने कहा –
विनती करउँ जोरि कर रावन।
सुनहु मान तजि मोर सिखावन॥

हनुमान जी ने हाथ जोड़कर कहा कि मैं विनती करता हूँ, तो क्या हनुमान जी में बल नहीं है ?

नहीं, ऐसी बात नहीं है। विनती दोनों करते हैं।
जो भय से भरा हो या भाव से भरा हो।

रावण ने कहा कि तुम क्या, यहाँ देखो कितने लोग हाथ जोड़कर मेरे सामने खड़े हैं।
कर जोरे सुर दिसिप विनीता।
भृकुटी विलोकत सकल सभीता॥
यही विद्वान और विद्यावान में अन्तर है।

हनुमान जी गये, रावण को समझाने। यही विद्वान और विद्यावान का मिलन है।

रावण के दरबार में देवता और दिग्पाल भय से हाथ जोड़े खड़े हैं और भृकुटी की ओर देख रहे हैं।
परन्तु हनुमान जी भय से हाथ जोड़कर नहीं खड़े हैं। रावण ने कहा भी –
कीधौं श्रवन सुनेहि नहिं मोही।
देखउँ अति असंक सठ तोही॥

रावण ने कहा – “तुमने मेरे बारे में सुना नहीं है ? तू बहुत निडर दिखता है !”

हनुमान जी बोले – “क्या यह जरुरी है कि तुम्हारे सामने जो आये, वह डरता हुआ आये ?”
रावण बोला – “देख लो, यहाँ जितने देवता और अन्य खड़े हैं, वे सब डरकर ही खड़े हैं।”
हनुमान जी बोले – “उनके डर का कारण है, वे तुम्हारी भृकुटी की ओर देख रहे हैं।”
भृकुटी विलोकत सकल सभीता।
परन्तु मैं भगवान राम की भृकुटी की ओर देखता हूँ।
उनकी भृकुटी कैसी है ? बोले,

भृकुटी विलास सृष्टि लय होई।
सपनेहु संकट परै कि सोई॥

जिनकी भृकुटी टेढ़ी हो जाये तो प्रलय हो जाए और उनकी ओर देखने वाले पर स्वप्न में भी संकट नहीं आए।
मैं उन श्रीराम जी की भृकुटी की ओर देखता हूँ।
रावण बोला – “यह विचित्र बात है। जब राम जी की भृकुटी की ओर देखते हो तो हाथ हमारे आगे क्यों जोड़ रहे हो ?

विनती करउँ जोरि कर रावन।
हनुमान जी बोले – “यह तुम्हारा भ्रम है। हाथ तो मैं उन्हीं को जोड़ रहा हूँ।”

रावण बोला – “वह यहाँ कहाँ हैं ?”

हनुमान जी ने कहा कि
“यही समझाने आया हूँ।”
मेरे प्रभु राम जी ने कहा था –
सो अनन्य जाकें असि मति न टरइ हनुमन्त।
मैं सेवक सचराचर रुप स्वामी भगवन्त॥

भगवान ने कहा है कि सबमें मुझको देखना। इसीलिए मैं तुम्हें नहीं, तुझ में भी भगवान को ही देख रहा हूँ ।” इसलिए हनुमान जी कहते हैं –
खायउँ फल प्रभु लागी भूखा।
और सबके देह परम प्रिय स्वामी॥

हनुमान जी रावण को प्रभु और स्वामी कहते हैं और रावण –
मृत्यु निकट आई खल तोही।
लागेसि अधम सिखावन मोही॥

रावण खल और अधम कहकर हनुमान जी को सम्बोधित करता है।
यही विद्यावान का लक्षण है कि अपने को गाली देने वाले में भी जिसे भगवान दिखाई दे, वही विद्यावान है।

*विद्यावान का लक्षण है

विद्या ददाति विनयं।
विनयाति याति पात्रताम्॥

पढ़ लिखकर जो विनम्र हो जाये,
वह विद्यावान और जो विद्वान हो भी अभिमान से भर जाये
वह रावण है ।

तुलसी दास जी कहते हैं –

बरसहिं जलद भूमि नियराये।
जथा नवहिं वुध विद्या पाये॥

जैसे बादल जल से भरने पर नीचे आ जाते हैं, वैसे विचारवान व्यक्ति विद्या पाकर विनम्र हो जाते हैं।
इसी प्रकार हनुमान जी है ।

जो पढा लिखा हो , धनवान हो परन्तु उसके हृदय में अभिमान हो, तो वह विद्वान होने पर भी राक्षस तुल्य रावण है

विद्यावान वही है जिसके हृदय
में भगवान हो और जो दूसरों के हृदय में भी भगवान को बिठाने की बात करे, वही विद्यावान है।

हनुमान जी ने कहा – “रावण ! और तो सब ठीक है, पर तुम अभिमान में डूबे हो तुम्हारे अंत का कारण भी यही होगा ।

अगर तुम राम चरण हृदय मे धारण करोगे तो भगवान तुम्हारे सभी अपराध क्षमा कर देगे और तुम लंका में अचल राज करना :

राम चरन पंकज उर धरहू।
लंका अचल राज तुम करहू॥

इसलिए मेरा बार बार यही कहना है कि :
अपने हृदय में राम जी को बिठा लो ।
लेकिन विद्वान भी जब अहम मे भर जाये , अपने को बलवान दूसरे को तुच्छ समझे तब उसका अंत निश्चित है
और जब सरल हृदय, बलवान , सदा सहायक , विद्यावान हनुमान साथ हो तब उसकी सारी विध्न बाधाये दूर हो जाती है ।
कहा भी गया है :
विश्वासम् फलदायकम्

अपने गुरूजनों, अपने ईष्ट, अपनी संस्कृति, अपने परिवार, अपने देश पर गर्व करो, विश्वास करो।
ईमान, नेक राह पर चलो यही शिक्षा हमें विद्यावान हनुमान हर पल , हर क्षण देते हैं , जिसे हमें और आने वाली पीढ़ी को सिरोधार्य करना है ।

संतोष श्रीवास्तव भोपाल

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 2 Comments · 770 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
ख़ुदा ने बख़्शी हैं वो ख़ूबियाँ के
ख़ुदा ने बख़्शी हैं वो ख़ूबियाँ के
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
हर बार बीमारी ही वजह नही होती
हर बार बीमारी ही वजह नही होती
ruby kumari
आओ कभी स्वप्न में मेरे ,मां मैं दर्शन कर लूं तेरे।।
आओ कभी स्वप्न में मेरे ,मां मैं दर्शन कर लूं तेरे।।
SATPAL CHAUHAN
वैर भाव  नहीं  रखिये कभी
वैर भाव नहीं रखिये कभी
Paras Nath Jha
बहू बनी बेटी
बहू बनी बेटी
Dr. Pradeep Kumar Sharma
सच जिंदा रहे(मुक्तक)
सच जिंदा रहे(मुक्तक)
दुष्यन्त 'बाबा'
विशुद्ध व्याकरणीय
विशुद्ध व्याकरणीय
*Author प्रणय प्रभात*
असमान शिक्षा केंद्र
असमान शिक्षा केंद्र
Sanjay ' शून्य'
जब तक दुख मिलता रहे,तब तक जिंदा आप।
जब तक दुख मिलता रहे,तब तक जिंदा आप।
Manoj Mahato
Quote
Quote
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
जो किसी से
जो किसी से
Dr fauzia Naseem shad
*पाना है अमरत्व अगर तो, जग में सबसे प्यार करो 【मुक्तक】*
*पाना है अमरत्व अगर तो, जग में सबसे प्यार करो 【मुक्तक】*
Ravi Prakash
जाने वाले साल को सलाम ,
जाने वाले साल को सलाम ,
Dr. Man Mohan Krishna
तुमसे ही से दिन निकलता है मेरा,
तुमसे ही से दिन निकलता है मेरा,
Er. Sanjay Shrivastava
देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम
देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम
पंकज प्रियम
हाइकु (#मैथिली_भाषा)
हाइकु (#मैथिली_भाषा)
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
দারিদ্রতা ,রঙ্গভেদ ,
দারিদ্রতা ,রঙ্গভেদ ,
DrLakshman Jha Parimal
सरकार हैं हम
सरकार हैं हम
pravin sharma
ले चल साजन
ले चल साजन
Lekh Raj Chauhan
ऐलान कर दिया....
ऐलान कर दिया....
डॉ.सीमा अग्रवाल
न शायर हूँ, न ही गायक,
न शायर हूँ, न ही गायक,
Satish Srijan
????????
????????
शेखर सिंह
Shabdo ko adhro par rakh ke dekh
Shabdo ko adhro par rakh ke dekh
Sakshi Tripathi
रेल यात्रा संस्मरण
रेल यात्रा संस्मरण
Prakash Chandra
सर-ए-बाजार पीते हो...
सर-ए-बाजार पीते हो...
आकाश महेशपुरी
"एक नज़्म लिख रहा हूँ"
Lohit Tamta
23/03.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
23/03.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
"लोभ"
Dr. Kishan tandon kranti
बरसो रे मेघ (कजरी गीत)
बरसो रे मेघ (कजरी गीत)
Vishnu Prasad 'panchotiya'
जिन्दगी
जिन्दगी
Ashwini sharma
Loading...